नौतनवा में 16 अप्रैल को निकलेगी भीमराव अम्बेडकर की विशाल झांकी
नौतनवा में 16 अप्रैल को निकलेगी भीमराव अम्बेडकर की विशाल झांकी
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली::नौतनवा नगर में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 16 अप्रैल को विशाल झांकी निकली जाएगी। जिसमे क्षेत्र के अम्बेडकर अनुयायी शिक्षक, ग्रामीण शामिल रहेंगे। डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक समाज सुधार समिति नौतनवा के तत्वावधान में सोमवार दोपहर में अम्बेडकर झांकी निकलेगी। जबकि 14 अप्रैल को साय को दीपदान कार्यक्रम होगा। पुरानी नौतनवा में बैठक में निर्णय लिया गया। झांकी में क़स्बा के विभिन्न चौराहे से गुजरने के बाद साय को 8 बजे अम्बेडकर चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। बैठक में सुनील गौतम, मुकेश गौतम, दुर्गेश, अनिल, प्रदीप, संजय, शैलेश भारती, चन्द्रभान प्रसाद, यशोदा भारती, रविप्रकाश आदि मौजूद रहे।