परसामालिक में कम्पाइन से कटकर युवक की मौत,पहुंची पुलिस
परसामालिक में कम्पाइन से कटकर युवक की मौत,पहुंची पुलिस।
आई एन न्यूूूज नौतनवा डेस्क: कुकेसर गांव के असुरैना सिवान में गेंहू की कटाई के समय कम्पाइन के अगले हिस्से के चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक का मौत हो गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
सोमवार की सुबह करीब 10 बजे परसा मलिक थाना क्षेत्र के असुरैना गांव के सीवान में पशुपति दुबे के खेत मे कम्पाइन से गेहूं की फसल काटी जा रही थी। इस बीच कम्पाइन से उतरते समय लालू नामक कम्पाइन कर्मी कटाई करने वाले अगले हिस्से के चपेट मे आ गया जिससे कटकर उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक लालू परसा मलिक के महरी ग्राम सभा का बताया जा रहा है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यालय कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष परसा मलिक ने कहा कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।