नौतनवा का एक व्यापारी नेपाल में बदल रहा पुराने भारतीय प्रतिबंधित नोट
नौतनवा का एक व्यापारी नेपाल में बदल रहा पुराने भारतीय प्रतिबंधित नोट
आई एन न्यूज ब्यूरो भैरहवा (नेपाल)
भारत में बंद हो चुके पांच सौ व हजार रुपये के नोट को नेपाल के रुपन्देही जिले के भैरहवा कस्बे में बदला जा रहा है।
एक भारतीय समाचार चैनल ने अपने स्ट्रींग आपरेशन में यह खुलासा किया है। स्ट्रिंग आपरेशन में पुराने नोट़ के एवज दस से बीस फीसद रकम नये नोट़ के रुप में दी जा रही है।
स्ट्रिंग आपरेशन में जो व्यक्ति पुराने नोट़ बदलवाने का जिम्मा ले रहा है । उसका नाम अमर सिंह बताया जा रहा है।
व्यक्ति नौतनवा कस्बे का निवासी बताया जा रहा है। जिसका नेटवर्क नेपाली कैसीनो से लगाए नेपाल के बैंकों तक फैला हुआ है।
हालांकि इस पूरे खेल की उत्पति भारत-नेपाल का वित्तीय समझौता माना जा रहा है। जिससे यह बात सामने आई है कि नेपाल सरकार ने भारत को रिपोर्ट भेजी है कि नेपाली बैंकों में अभी भी करोड़ों रुपये पुरानी भारतीय मुद्रा फंसी है। जिसे बदलने के लिए भारत सरकार ने समझौता तहत आश्वासन दिया है।
इस आड़ में पुराने नोट़ को बदले जाने का खेल अब भी जारी है। इस पूरे खेल में नेपाल के कई बैंक भी संलिप्त बताए जा रहे हैं।