सोनौली:अज्ञात वाहन की ठोकर से.बाइक सवार युवक की मौत
नौतनवा:अज्ञात वाहन की ठोकर से.बाइक सवार युवक की मौत
मृतक युवक सोनौली कस्वे का निवासी मुहमद उमर।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क : गोरखपुर से सोनौली आ रहे एक बाइक सवार युवक को नौतनवा थाना क्षेत्र के मुडिला के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गयी ।
सोमवार को देर शाम को गोरखपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार युवक सोनौली के लिए आ रहे था कि नौतनवा कस्वे के मुडिला गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया जिसमें मोहमद उमर पुत्र नाटे उम्र 35 वर्ष निवासी सोनौली महराजगंज की मौत हो गयी है। जिसकी लाश नौतनवा के न्यू प्रायभिक स्वास्य केन्द्र पर रखा गया है। पुलिस मौके पर पहुच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है।