भैरहवा मेडिकल कालेज के भारतीय छ़ात्रों से खुफिया विभागों ने की पूछ़ताछ

भैरहवा मेडिकल कालेज के भारतीय छ़ात्रों से खुफिया विभागों ने की पूछ़ताछ

भैरहवा मेडिकल कालेज के भारतीय छ़ात्रों से खुफिया विभागों ने की पूछ़ताछभैरहवा मेडिकल कालेज के भारतीय छ़ात्रों से खुफिया विभागों ने की पूछ़ताछ

आई एन न्यूज नौतनवा:नेपाल के भैरहवा स्थित यूनिवर्सल कालेज आफ मेड़िकल एंड साइंस में शोषण का शिकार हो रहे भारतीय छ़ात्रों से भारतीय खुफिया एजेंसियों ने मंगलवार को पूछ़ताछ की।
नौतनवा के एक स्थान पर हुई पूछ़ताछ में छ़ात्रों ने अपनी पीड़ा खुफिया विंग के अधिकारियों को बताते हुए मदद की गुहार लगाई।
खुफिया विंग के अधिकारियों ने छ़ात्रों को मदद का आश्वासन दिया।
करीब दो दर्जन की संख्या में पहुंचे छ़ात्रों ने अपना नाम न लिखे जाने की शर्त पर इंडो-नेपाल न्यूज से बताया कि वे काफी परेशान हैं। १ अप्रैल को उनकी समस्या से चिंतित उनके अभिभावक मेड़िकल कालेज पहुंचे थे। लेकिन मेड़िकल कालेज के प्रबंधन समिति के किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी ने उनसे मुलाकात तक नहीं की।
केवल कुछ़ शिक्षकों ने आश्वासन दिया कि अब भारतीय छ़ात्रों के साथ कोई ज्यादती नहीं होगी। १७ अप्रैल को कई साल से फेल हो रहे छ़ात्र फिर परीक्षा देंगे।

भैरहवा मेडिकल कालेज से भंग हुआ भारतीय छ़ात्रों का मोह—

यूनिवर्सल कालेज आफ मेड़िकल एंड साइंस भैरहवा के प्रति भारतीय छ़ात्रों का मोह भंग हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष २०१८ के शिक्षण सत्र में केवल ७ भारतीय छ़ात्रों ने दाखिला लिया है। वर्ष २०१३ में ७५ छ़ात्रों ने एड़मीशन लिया था और २०१४ में १६ छ़ात्रों ने दाखिला लिया है।भैरहवा मेडिकल कालेज के भारतीय छ़ात्रों से खुफिया विभागों ने की पूछ़ताछ

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे