बार्डर कस्ट़म की इडीआई व्यवस्था फेल, स्थगित हुआ राज्यमंत्री का कार्यक्रम
बार्डर कस्ट़म की इडीआई व्यवस्था फेल, स्थगित हुआ राज्यमंत्री का कार्यक्रम
आईएन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल बार्डर के लैण्ड कस्टम कार्यालय सोनौली में लगे इडीआई( इलेक्ट्रिक डाट़ा इंट्री) का उदघाटन होने से पहले ही फेल हो गया जिसके कारण राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल का पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम स्थगित हो गया। उद्घाटन न होने का प्रमुख कारण बीएसएनएल का सर्वर फेल होना बताया जा रहा है।
राज्यमंत्री के उद्घाटन कराने को लेकर सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी।
मंगलवार को सोनौली कस्ट़म कार्यालय अपने नये आफिस में स्थानांतरित हुआ।
यह आकिस इडीआई( इलेक्ट्रिक डाट़ा इंट्री) के साथ शुरु होना था। से लैश है। जिसका उद्घाटन भाजपा सरकार के राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल द्वारा होना था। किन्तु उदघाटन के कुछ घंटे पहले ही बीएसनल का संचार व्यवस्था धवस्त हो गया लिसके कारण इलेक्ट्रानिक डाटा इंट्री खटाई में पड़ गया। जिससे मंत्री जी उद्घाटन कार्यक्रम निरस्त हो गया।