ट्रेन की टक्कर से घायल हुआ व्यक्ति, हालत नाजुक, रेफर
ट्रेन की टक्कर से घायल हुआ व्यक्ति, हालत नाजुक, रेफर
संवाददाता-राम किशुन कुमार
आई एन न्यूज ब्यूरो फरेंदा: मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बृजमनगंज व लेहड़ा स्टेशन के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया । जिसकी हालत गंभीर है। इसे इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है ।
हुआ यूं कि 15009 ट्रेन संख्या गोरखपुर से गोमतीनगर जाने वाली उसी रोड से आ रही थी। उसे पास कर रही 15070 ट्रेन संख्या के चालक ने स्टेशन मास्टर को देखकर बताया कि बृजमनगंज लेहड़ा के बीच एक करीब 50 वर्षीय व्यक्ति का घायल अवस्था में पड़ा इस सूचना पर रेलवे स्टेशन मास्टर ने विभागीय जानकारी दी तथा हंड्रेड डायल को भी सूचित किया गया । थाना अध्यक्ष बृजमनगंज ज्ञानेंद्र कुमार राय तथा SI दिनेश कुमार पांडे रेलवे ट्रैक पर पहुंचे । तलाश के बाद एक स्थान पर घायल व्यक्ति तड़पता मिला। 108 नंबर की एंबुलेंस भी पहुंची। फिर घायल व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया गया ।
वहीं इस पूरे घट़नाक्रम के दौरान गोरखपुर से गोमतीनगर लखनऊ जाने वाली 15009 नंबर की ट्रेन लगभग 1घंटा 30 मिनट बिलंब हो गयी ।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष बृजमनगंज ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी सूचना पर 100 नंबर पुलिस तथा थाने की फोर्स पहुंची थी। जिस जगह घटना बताया गया था उस जगह कोई व्यक्ति नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद एक व्यक्ति घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया इस 108 नंबर की एंबुलेंस से बनकटी के लिए भर्ती कराया गया इस संबंध में चिकित्सक डा.मुकेश गुप्ता बनकटी का कहना है घायल व्यक्ति का नाम बंशधर चौरसिया पुत्र हजारी लाल चौरसिया उम्र 50 वर्ष की जानकारी दी चिकित्सक ने यह भी बताया कि घायल व्यक्ति के सिर में घातक इंजरी होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।