सोनौली के दर्जन भर दवा की दुकानो पर ड्रग्स विभाग का छापा
सोनौली के दर्जन भर दवा की दुकानो पर ड्रग्स विभाग का छापा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा पर नशे के कारोबार की लगातार शिकायत पर 3 जिलों के तीन सदस्यीय ड्रग्स अधिकारियों की टीम ने सोनौली कस्बे में स्थित एक दर्जन मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी कर गहन जांच किया किंतु परिणाम शुन्य रहा।
बुधवार की दोपहर को ड्रग्स विभाग के देवरिया, गोरखपुर, महराजगंज जिले के अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम तहसीलदार नौतनवा केशव प्रसाद के साथ अंतरराष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनौली में स्थित करीब एक दर्जन मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर दुकानों की गहन जांच किया किंतु किसी भी मेडिकल स्टोर पर नशे से संबंधित कोई भी दवा बरामद नहीं हुआ। ड्रग इंस्पेक्टर महाराजगंज अशोक कुमार ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी के शिकायत पर जिला अधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम नौतनवा के नेतृत्व में सोनौली के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी किया गया। किंतु किसी भी मेडिकल स्टोर से नशे से संबंधित दवा नहीं मिली। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कोई सटीक सूचना नहीं मिलेगी तब तक नशे के कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ पाना संभव नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि नशे के कारोबारियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा । इसके लिए समय समय पर छापेमारी की कार्यवाही किया जायेगा।