पूरे पू.उ.रे.मे आनंदनगर रेलवे स्टेशन को तीनो मंडल मे सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन घोषित…..महाप्रबंधक 

पूरे पू.उ.रे.मे आनंदनगर रेलवे स्टेशन को तीनो मंडल मे सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन घोषित.....महाप्रबंधक 
पूरे पू.उ.रे.मे आनंदनगर रेलवे स्टेशन को तीनो मंडल मे सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन घोषित……….महाप्रबंधक 
पूरे पू.उ.रे.मे आनंदनगर रेलवे स्टेशन को तीनो मंडल मे सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन घोषित.....महाप्रबंधक 
वृहस्पतिवार को महाप्रबंधक रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम मे करेगे शील देकर सम्मानित।
संवाददाता–रामकिशुन कुमार
आई एन न्यूज ब्यूरो फरेंदा::बुधवार को स्टेशन अधीक्षक रेलवे आनंद नगर गुफरान अहमद ने बताया कि महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर राजू अग्रवाल ने आनंद नगर रेलवे स्टेशन को  सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन दिनाँक 09/04/2018 को आदेश जारी किया गया है ऐसे में आनंद नगर रेलवे स्टेशन का गोरखपुर से लेकर गोंडा तक तथा आनंदनगर से लेकर नौतनवा तक रेलवे स्टेशन सफाई व्यवस्था एवं गुणवत्ता में एक अलग पहचान का मुकाम हासिल कर चुका  जिसका परिणाम है महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे राजू अग्रवाल ने इसकी गुणवत्ता तथा सफाई व्यवस्था अन्य कार्यों में गुड वर्क को देखते हुए तीनों मंडल में आनंद नगर रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन घोषित करने का निर्देश दिया है ।
आनंद नगर रेलवे स्टेशन की इस उपलब्धि को मिलने से जर्नलिस्ट प्रेस क्लब उपाध्यक्ष महराजगंज सुधेशमोहन श्रीवास्तव कहा कि इस उपलब्धि पर बधाई देने के लिए मेरे पास कोई शब्द नही है।वही सिविल कोर्ट बार एशोसिएशन फरेंदा के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द मिश्रा ने शुभकामनाए दी।वही रेल विभाग से लेकर अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा भा.ज.पा.विधायक बजरंग बहादुर सिंह फरेंदा व नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद नगर आनंद नगर राजेश जायसवाल अन्य राजनैतिक दल के लोगों ने खुशी जाहिर की है।
स्टेशन अधीक्षक आनंदनगर गुफरान अहमद ने बताया कि फरवरी माह में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे राजू राजू अग्रवाल के वार्षिक निरीक्षण में सफाई व्यवस्था तथा परिचालन विभाग की व्यवस्था से प्रसन्न होकर महाप्रबंधक ने स्टेशन अधीक्षक को ₹20000 से सम्मानित किया था पूरे पू.उ.रे.मे आनंदनगर रेलवे स्टेशन को तीनो मंडल मे सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन घोषित.....महाप्रबंधक  
इस मौके पर भाजपा क्षेत्रिय विधायक बजरंग बहादुर सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद नगर राजेश जायसवाल स्टेशन अधीक्षक सगीर खान, शंकर प्रसाद,वणिज्य अधीक्षक प्रदीप जायसवाल,मण्डल वाणिज्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार,टी.टी.ई जमुना मोची टी.टी रामनरेश समेत अन्य लोगो शुभकामनाए दी। पूरे पू.उ.रे.मे आनंदनगर रेलवे स्टेशन को तीनो मंडल मे सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन घोषित.....महाप्रबंधक 
पूरे पू.उ.रे.मे आनंदनगर रेलवे स्टेशन को तीनो मंडल मे सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन घोषित.....महाप्रबंधक 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे