सिद्वार्थनगर:सिविल कोर्ट परिसर में बम की सूचना मची अफरा-तफरी, पहुंची पुलिस फोर्स
सिद्वार्थनगर: सिविल कोर्ट परिसर में बम की सूचना मची अफरा-तफरी, पहुंची पुलिस फोर्स
आई एन न्यूज डेस्क सिद्धार्थनगर नगर से श्याम यादव की रिपोर्ट: सिद्वार्थनगर जिले के सिविल कोर्ट में गुरुवार की पूर्वांचल अफरा-तफरी मच गई। कोर्ट़ परिसर में हल्ला मच गया कि बम रखा है। सूचना पर पुलिस फोर्स व बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। जांच पड़ताल में बम नकली निकला। एक सप्ताह पूर्व भी इसी तरह की संदिग्ध सूचना पर कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मची थी। जब एक झोले में पट़ाखे बरामद हुए थे।
घटनाक्रम पर नज़र डाले तो कोर्ट के अधिवक्ता रामफेर यादव के तख्ते के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल पर एक घड़ी लगा संदिग्ध बम जैसी चीज रखी थी। वहां से गुजर रहे कोर्ट के मुहर्रिर की नज़र उस पर पड़ी। फिर उसे शक हुआ तो आसपास के वकीलों को बुलाया। पानी फेंका गया और एक डंडे की सहायता से उस बम जैसी चीज को भीड़ वाले स्थान से दूर एक पेड़ पर लट़का दिया गया।
सूचना पर पुलिस महकमा पहुंचा और बम जैसी चीज़ की जांच की। जो कि नकली बम निकला।
सवाल यह कि एक सप्ताह के भीतर कोर्ट परिसर में दो बार बम जैसी चीज़ मिलने व अफरा-तफरी मची है, यह साजिश कौन कर रहा है ?