अबैध चंदा वसूली में चार माओवादी कार्यकर्ता गिरफ्तार
अबैध चंदा वसूली में चार माओवादी कार्यकर्ता गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो काठमांडू: नेपाल के विभिन्न व्यावसायियों से चन्दा वसुली में सक्रिय नेकपा (विप्लव समूह) के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए हैं । इस तरह गिरफ्तारी में पड़ने वालों में नवीन केसी, प्रज्वल शाही, सन्तोष एसी और रामकुमार डाँगी हैं ।
नेपाल पुलिस को कहना है कि उन लोगों को न्यू रोड और दरबार मार्ग के व्यापारियों से चन्दा वसुल किया है । व्यापारी की ओर से ही प्राप्त सूचना के आधार में उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने कहा है कि वे लोग प्रति व्यापारी 50 हजार से 1 लाख तक वसुल कर रहे थे । गिरफ्तार चारों को चन्दा ऐन अन्तर्गत जिला अदालत काठमांडू में उपस्थित करा कर अनुसंधान के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है ।