एसएसबी के सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व भावना के हिस्सेदार बने आम नागरिक:सेनानायक
एसएसबी के सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व भावना के हिस्सेदार बने आम नागरिक:सेनानायक
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:जम्मू-कश्मीर से आई एसएसबी की ६६ वीं बट़ालियन के प्रभारी सेना नायक वीएस जाहवाल ने गुरुवार को डंडा हेड़ एसएसबी चौकी से हरदी ड़ाली एसएसबी चौकी तक के सरहद की पैदल गश्त की। सेनानायक के साथ करीब दर्जन भर जवान भी रहे। खनुआ व हरदीडाली बीओपी पर सेनानायक ने आम नागरिकों व ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठ़क भी की। कहा कि एसएसबी हर भारतीय नागरिक की सेवा व सुरक्षा के लिए तैनात है। नेपाली नागरिक भी हमारे बंधु है। रोट़ी-बेटी के रिश्ते वाले नेपाल के सरहदी क्षेत्र के सभी नागरिक एसएसबी से समन्वय बनाए और सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व भावना के हिस्सेदार बने ।
इस अवसर पर रीतेश कुमार, मझगांवा नेपाल के सशस्त्र उपनिरीक्षक सुरेश गुप्ता, एसएसबी निरीक्षक रघुनाथ शर्मा, पंकज सूदन, राजन, अमर, राधेश्याम व शिव आदि मौजूद रहे।