नौतनवा:भैंस पकड़े जाने को लेकर कस्टम कार्यालय पर हंगामा,पहुंचे पूर्व विधायक
नौतनवा : भैंस पकड़े जाने को लेकर कस्टम कार्यालय पर हंगामा,पहुंचे पूर्व विधायक
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:कस्टम विभाग नौतनवा के सचल दस्ते की टीम ने बार्डर से सटे तीन पीकप पर लदे 9 अदद दुधारू भैस को तस्करी के जरिए भेजने के आरोप में पकड़ कर सीज किये जाने की खबर है।
गुरुवार की शाम को कस्टम की सचल टीम तीन पीकप पर लदे नौ भैस को पकड़ कर कस्टम कार्यालय नौतनवा लाये।
भैस को कस्टम द्वारा पकडे जाने की खबर पर पहुचे ग्रामीणों ने कस्टम कार्यालय के सामने हंगामा कर प्रर्दशन किया।
ग्रामीणो का कहना है किं भैस तीन व्यक्तियों की हें जो सिद्धांर्थनगर जिले के नरायनपुर से खरीदी गयी है जिसकी खरीदने की पक्की रसीद है।
ग्रामीणो का यह भी कहना है किं सभी भैस दुधारू है अपने स्तेमाल के ले जाया जा रहा है। ग्रामीण
अमीर खान, गुलहसन, बेचन यादव ने बताया कि उक्त भैस को वह अपने घर परसा मलिक क्षेत्र के रवैरहवा दूवे तथा छितवनिया ले जा रहें थे कि कस्टम के लोग नौतनवा थाना क्षेत्र के रतनपुर चौराहे पर इनको रोक लिये और भैस लदी पीकप को अपने कार्यालय लाये जबरिया तस्करी कीं बात कह कर रहे है।
हालां कि उक्त सूचना पर पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह नौतनवा कस्टम कार्यालय पहुंच कर पहले किसानों से बात किया फिर कस्टम अधिकारियों से मिले और उनके हस्ताक्षेप के बाद कस्टम ने जुर्माना कर कर सभी भैस को छोड़ दिया।