आनंदनगर:रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक आदित्य प्रकाश सिंह हुए सम्मानित

आनंदनगर:रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक आदित्य प्रकाश सिंह हुए सम्मानित

आनंदनगर:रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक आदित्य प्रकाश सिंह हुए सम्मानित

आनंद नगर:रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक आदित्य प्रकाश सिंह हुए सम्मानित

संवाददाता-रामकिशुन कुमार

आई एन न्यूज फरेन्दा ब्यूरो:फरेन्दा रेलवे पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक आदित्य प्रकाश सिंह को गोरखपुर सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 63 वा सम्मान समारोह के अवसर पर महाप्रबंधक रेलवे राजीव अग्रवाल ने ट्राफी गोल्ड मेडल और प्रसस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया। शुक्रवार को आदित्य प्रकाश सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि देश सेवा की भावना से सेवा करने के लिए मैे RPF में भर्ती होने का प्रण लिया था। वर्ष 1998 में भर्ती हुआ और सेवा का अवसर प्राप्त हुआ।
20 वर्ष के दौरान रेल के विभिन्न उच्च अधिकारियों द्वारा गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से मिले है। उन्होने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है अगर जज्बा है तो मुकाम हासिल होता ही है । उन्होने यह भी कहा कि मन से कठिन परिश्रम द्वारा किया गया कार्य अवश्य ही फलदायी होता है ।
आदित्य प्रकाश सिंह की इस सफलता पर रेलवे पुलिस के निरीक्षक के रवि कुमार नकहा जंगल ,सबस्पेक्टर गोविन्द कुमार पासवान , एवं आनंद नगर RPF के इंचार्ज सीपी यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा, गुफरान अहमद स्टेशन अधीक्षक आनंद नगर समेत तमाम अधिकारियों ने इनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे