नवविवाहिता घर से गायब, तलाश में जुट़े परिजन
नवविवाहिता घर से गायब, तलाश में जुट़े परिजन
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव के बिचला ट़ोले से गुरुवार की देर रात एक नवविवाहिता घर से गायब हो गई। महिला का पति व उसके परिजन उसकी तलाश में जुट़े हैं। महिला के गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी गई है।
गांव के झीनक उर्फ विष्णु नामक युवक का विवाह करीब दो माह पहले नेपाल के मर्चवार क्षेत्र के गांव में शांती नामक युवती से हुआ था। बुधवार को शांती अपने मायके से ससुराल वापस आई थी। गुरुवार की देर रात वह रहस्यमय परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गई। शुक्रवार की दोपहर तक लापता शांती का पता नहीं चल पाया है।
इस संबंध में खनुआ चौकी प्रभारी माधव पांडेय का कहना है कि हरदी डाली गांव से एक नवविवाहिता के घर से भाग जाने की सूचना मिली है। मामले में कोई लिखित सूचना या तहरीर नहीं मिली है। फिर भी मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा गया है।