बौद्ध धर्म एवं अम्बेडकर मिशन का अलख जगाने वाले छन्ना बौद्ध नहीं रहे
बौद्ध धर्म एवं अंबेडकर मिशन का अलख जगाने वाले छन्ना बौद्ध नहीं रहे
संवाददाता-राम किशुन कुमार
आई एन न्यूज फरेन्दा डेस्क:दशकों से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बौद्ध धर्म व अंबेडकर मिशन का अलख जगाने वाले छन्ना प्रसाद बौद्ध के हृदय गति रुक जाने के कारण आज उन्होंने अंतिम सांस ली है।
स्वर्गीय छन्ना को 2 दिन से सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गयी जिस पर उनके पुत्रो ने उन्हे अस्पताल पहुचाया जहा उनकी मौत हो गयी। उनके मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक लहर व्याप्त है।