भूसा मशीन से निकली चिंगारी से जली अरहर की फसल
भूसा मशीन से निकली चिंगारी से जली अरहर की फसल
आई एन न्यूज सोनौली:सोनौली कोतवाली क्षेत्र के महुअवा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर एक भूसा मशीन से निकली चिंगारी ने पास के अरहर की फसल पर आफत ला दी। चिंगारी अरहर के खेत में जाकर आग की लपट़ों में तब्दील हो गई और देख़ते ही देखते पूरे अरहर की फसल को जलाकर ख़ाक कर दिया।
हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने भारी संख्या में जुट़ कर आग की लपट़ों को अन्यत्र खेतों में जाने से रोक दिया। सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड़ व राजस्व की ट़ीम भी पहुंची और आग को बुझाने में ग्रामीणों का सहयोग किया।
अरहर का खेत महुअवा गांव के बैजनाथ यादव का था। राजस्व विभाग ने नुकसान का जायजा ले लिया है।
बताया जा रहा है कि पास के गेहूं कट़े खेत में एक रिपर (भूसा मशीन) चल रही थी। जिसके साइलेंसर से निकला चिंगारी आग लगने का कारण बना।