महराजगंज में हैवानियत, बुजुर्ग ने बच्ची के साथ किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
महराजगंज में हैवानियत, बुजुर्ग ने बच्ची के साथ किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।
आईएनन्यूज महराजगंज डेस्क:
महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में इंसानी हैवानियत को उजागर करने वाला एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। मदरहना कटकही गांव के ट़ोला वजीराबाद में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति कई दिनों से गांव की रहने वाली एक करीब 09 वर्षीय बालिका का यौन शोषण कर रहा था। बुजुर्ग व्यक्ति के हैवानियत की तस्वीरें गांव के ही कुछ़ लोगों मोबाईल फोन कैमरे में कैद कर लिया। मामला हिंदू युवावाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय के पास पहुंचा, तो मामले ने तूल पकड़ा । पुलिस ने शुक्रवार की रात को आरोपी पर बाल यौनशोषण शोषण, अप्राकृतिक दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी व्यक्ति अजीज उर्फ मिट्ठू को हिरासत में ले लिया।
मामले में ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा किया है।
बताया जा रहा है कि पुरंदरपुर पुलिस के पास यह मामला तीन चार दिन पहले ही पहुंच गया था। लेकिन पुलिस आरोपी पर कार्यवाई के बजाय लेन-देन व मैनेजमेंट़ में जुट़ी थी। मामला इस नाते भी गंभीर है क्योंकि आरोपी अल्पसंख्यक व बालिका दलित जाति की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे गांव व आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। एसपी, एडिशनल एसपी व कई थानों की फोर्स पुरंदरपुर में ड़ेरा ड़ाले हुए है।