संघीय समाजवादी फोरम नेपाल का सदस्यता कार्यक्रम संपन्न
संघीय समाजवादी फोरम नेपाल का सदस्यता कार्यक्रम संपन्न ।
आई एन न्यूज़ भैरहवा/नेपाल
संवादाता : महेश गुप्ता
सपदेही जिले के भैरहवा में संघीय समाजवादी फोरम नेपाल में राजपा एवं अन्य पार्टी द्धारा त्याग कर विद्यार्थी संगठन समूह ने संघीय समाजवादी फोरम नेपाल का दो सौ से अधिक लोगो ने सदस्यता ग्रहण किया ।
मोहम्मद अली खान के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। जिसके प्रमुख अतिथि संघीय समाजवादी फोरम केंद्रीय अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि सभा सदस्य माननीय उपेंद्र यादव रहे जब कि विशिष्टअतिथि क्षेत्र नंबर ३ के विधायक संतोष पाण्डेय रहे।
इस मौके पर क्षेत्र नंबर ३ जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ,क्षेत्र नंबर ३ संयोजक बैजनाथ गुप्ता ,सदस्य नागेन्द्र अग्रहरि ,शैलेश उपाघ्याय ,शिव सागर जायसवाल, मनोज अग्रहरि लगायत सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन भोला यादव ने किया।