सोनौली नगर पंचायत में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती
सोनौली नगर पंचायत में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: सविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती पर उन्हें आज उत्साह पूर्वक याद किया गया और उनके विचारो से प्रेरणा लेते हुए उसे आत्मसात करने की बात कही गयी।
शानिवार को सोनौली नगर पंचायत के सभागार मे एक समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली सुधीर त्रिपाठी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बावा साहब को याद करते हुए उनके कार्यो का विस्तार से चर्चा की और कहा कि उनका कथन था कि न्याय बंधुता क्षमता और स्वतंत्रता से युक्त समाज ही मेरा आदर्श समाज है ।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनौली अजय सिंह, रामानन्द रौनियार, वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव सभासद बेचन प्रसाद,आमिर आलम , वकील अहमद, प्रदीप नायक, पप्पू खान, पप्पू सिह ,आसुतोष त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे जिन्होंने माल्यापर्ण उन्हे याद किया। संचालन सुग्रीम प्रसाद ने किया।