देवदह महामाया बुद्धविहार को जीवंत कर रहा भंते आनंद जी का समर्पण
देवदह महामाया बुद्धविहार को जीवंत कर रहा भंते आनंद जी का समर्पण
आई एन न्यूज ब्यूरो महराजगंज::महराजगंज जिले के चर्चित व ऐतिहासिक माने जाने वाले बौद्ध कालिक देवदह स्थान कुछ़ लोगों के प्रयास व समर्पण बौद्ध अनुयायियों को अपनी तरफ आकर्षित करने लगी है। तहसील नौतनवा के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर अंतर्गत जंगल मे स्थित ग्राम टेढ़ी निवासी भंते आनंद जी ( सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी श्री रामरेखा प्रसाद दीक्षा पूर्वं नाम ) ने स्वयं के पेंशन की धनराशि से देवदह महामाया बुद्धविहार टेढ़ी का निर्माण कराया है।
इस बुद्ध विहार से जंगल के आसपास रहने वालों को गौतम बुद्ध और डॉ. भीमराव आंबेडकर के उपदेश दिये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों को सामाजिक विकास करते हुये संस्कार युक्त किया जा रहा है।
बतादें कि इसी बुद्ध विहार का विधिवत भव्य लोकार्पण समारोह 6 मई 2018 को होना निश्चित है। समारोह में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी रामसिंहासन प्रेम, आई आर ए एम डॉ राकेश कुमार भारती आदि उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कपिलवस्तु के भदन्त धम्यप्रिय महाथेरो और धम्यदेशना के लिए भदन्त महेन्द भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन देवदह बौद्ध विकास समिति महराजगंज द्वारा किया जा रहा है।