फरेंदा रेलवे स्ट़ेशन पर मिले घर से भट़के तीन नाबालिग बच्चे

फरेंदा रेलवे स्ट़ेशन पर मिले घर से भट़के तीन नाबालिग बच्चे

फरेंदा रेलवे स्ट़ेशन पर मिले घर से भट़के तीन नाबालिग बच्चेफरेंदा रेलवे स्ट़ेशन पर मिले घर से भट़के तीन नाबालिग बच्चे

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो फरेन्दा:
महराजगंज जिले के आनन्दनगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को घर से भट़के तीन नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया। फिर उनसे पूछ़ताछ़ के बाद चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।
फरेंदा रेलवे स्ट़ेशन पर मिले घर से भट़के तीन नाबालिग बच्चेआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक सन्तोष कुमार कुमार भारती का कहना है कि गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 6 पर तीन नाबालिग बच्चों को पाया गया। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम अशिक अंसारी पुत्र साहब हुसैन निवासी बाबू सराय थाना -खान पार जिला- देवरिया उम्र-11 बर्ष , विवेक कुमार पुत्र जय राम गुप्ता उम्र- 12 बर्ष तथा गुलशन पुत्र महेन्द्र मद्देशिया उम्र -12 बर्ष बताया । सभी बच्चे घर से बिना बताए घूमने चले आए थे । तीनो बच्चों ने बताया कि वे घर का रास्ता भूल गये हैं।तीनों बच्चे अपने घर का कोई भी दूरभाषिक सम्पर्क नम्बर नहीं बता पा रहे थे।
पूछा गया तो नही बता सके । बच्चों के गोरखपुर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे