महराजगंज जिले के एक विधायक का कैसीनों में जुआ खेलते शराब पीते वीड़ियो वायरल
महराजगंज जिले के एक विधायक का कैसीनों में जुआ खेलते शराब पीते वीड़ियो वायरल
आईएनन्यूज,बुट़वल डेस्क/नेपाल
महराजगंज जिले के एक विधायक का नेपाल के एक कैसीनों में जुआ ख़ेलते,शराब पीते एक विड़ियो नेपाल में वायरल हुआ है जो इस समय नेपाल के मीडिया जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बनाया गया विड़ियो नेपाल के बुट़वल के पास होट़ल टाइगर रिजार्ड में 17 मार्च को बना बताया जा रहा है।
इंड़ोनेपाल न्यूज ने भी उस वीड़ियो की पड़ताल की। विड़ियों में विधायक का चेहरा साफ दिख रहा है। नेपाल के कुछ़ मीड़िया ग्रुप में इस विड़ियो को भारतीय जनप्रतिनिधियों की छ़वि को मज़ाक बनाने का मुद्दा बनाये जाने की खबर है।।
इंड़ोनेपाल न्यूज अपनी इस ख़बर से भारतीय प्रतिष्ठ़ित लोगों को यह आगाह कर रहा है कि नेपाल के अय्याशी व गलत स्थानों पर जाने वाले लोगों की रेकी हो रही है।
बता दें कि नेपाल के कैसीनो अभी हाल ही में विदेशी महिलाओं के देहव्यापार व भारतीय पुराने नोट़ों की अदला बदली कनेक्शन के कारण सवालों के घेरे में है।
ऐसे में एक सीमावर्ती जिले के एक विधायक का कैसीनो युक्त होट़लों में जाना कुछ़ बड़े सवाल खड़े कर रहा है।
सतर्क रहें सावधान रहें।
,,क्योंकि एक कहावत है। “सावधानी हट़ी-दुर्घट़ना घट़ी”।