शहरी आवास के लाभार्थियों को रात में खोजेगी संस्था
शहरी आवास के लाभार्थियों को रात में खोजेगी संस्था
◆ बेघर व रास्ते पर सोने वालों को चिन्हित कर दिया जायेगा आवास।
◆ रात व दिन संस्था की टीम करेगी काम
आई एन न्यूज़ महराजगंज। गरीब व पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की गरज से सरकार ने प्रशासनिक अमला को सक्रिय कर दिया है। अब सरकार गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने के लिये रात में सर्वे करायेगी। सर्वे टीम पत्रों को चिन्हित कर रिपोर्ट देगी।
इसके अनुपालन में आज जिले पर हुई बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति के माध्यम से डूडा जिला परियोजना अधिकारी रामसिंहासन प्रेम ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के एक अंतरिम आदेश व सरकार द्वारा गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के क्रम में महराजगंज जिले में शहरी बेघरों का सर्वेक्षण करने के लिये गिरि विकास संस्थान अलीगंज लखनऊ को लगाया गया है। संस्था की टीम में शामिल दिलीप चौबे, नवीन गुप्त, धर्मेंद्र सोनकर व आकाश द्वारा जिले के सभी नगर पालिका व पंचायतों में सर्वे किया जाएगा। श्री प्रेम ने बताया कि ये सर्वे रात्रि 9 से 3 बजे तक व सुबह 10 से चार बजे तक होगा। सर्वे के दौरान रात में नगर में पार्क , दुकान, चबूतरा व धार्मिक स्थलों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बेघर स्थित में विश्राम करते पाये जाने वाले लोगों को चिन्हित कर सर्वेक्षण किया जायेगा। पात्र पाये जाने पर उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारीगण व क्षेत्रों के थानाध्यक्ष को पत्र कर माध्यम से अवगत करा दिया गया है।