नेपाल: कैसीनों से अपनी इंट्री मिट़ाने के प्रयास में जुटे कई विधायक,सांसद और अधिकारी, पुलिस अलर्ट
नेपाल: कैसीनों से अपनी इंट्री मिट़ाने के प्रयास में जुटे कई विधायक,सांसद और अधिकारी, पुलिस अलर्ट
आईएनन्यूजब्यूरो नेपाल:
यूपी के महराजगंज जिले के एक विधायक का कैसीनों में जुआ ख़ेलते विड़ियो वायरल होने की ख़बर मीड़िया में आने के बाद नेपाल के कई कैसीनों में अब एक अलग तरह के कवायद् के प्रयास शुरु हो गये हैं।
रुपंदेही जिला के भैरहवा कस्बे में स्थित लाकोल व नान्स कैसीनों तथा मणिग्राम में स्थित टाइगर रिजार्ड कैसीनों में होने वाली हर मूवमेंट पर इंडो-नेपाल न्यूज की ट़ीम नज़र गड़ाए हुए है।
मंगलवार की शाम से ही कैसीनों में इंट्री के पहचान दस्तावेज़ों से कई नामों के दस्तावेज़ को हट़ाने की कोशिशें शुरु हो गई हैं। जिसकी सूचना मिलते ही बुधवार को नेपाली पुलिस कैसीनो युक्त होट़लों पर पहुंच गई और मैनेज़रों को नियमत: कार्य करने की हिदायत दी।
जानकारी के मुताबिक जिन नामों व उनके पहचान प्रपत्र को गायब करने या हट़ाने की कोशिशें शुरु हुई हैं। उनमें अधिकतर भारतीय सफेदपोश व प्रशासनिक अधिकारियों तक के नाम भी सामने आ रहे हैं।
कोशिश यह भी की जा रही है कि कैसीनों के सीसीटीवी फुट़ेज से उनकी तस्वीर तक गायब हो जाए। करीब दर्जन भर से अधिक लोग दो दिन से नेपाल के भैरहवा व बुट़वल के विभिन्न स्थानों पर ड़ेरा ड़ाले हुए हैं।
रुपंदेही के सांसद से लगाये नेपाल के कुछ़ विधायकों के पास सिफारिस के साथ लोग पहुंचना शुरु हो गये हैं, कैसीनों से उनके इंट्री रुपी दस्तावेज़ किसी तरह गायब हो जाए। वहीं दूसरी तरफ कैसीनों मैनेज़र अपने नियम कानून का हवाला देकर दस्तावेज़ हट़ाने पहुंचे लोगों को लिफ्ट नहीं दे रहा हैं। कैसीनों युक्त होट़लों में हो रही इस तरह की मूवमेंट की सूचना पर रुपंदेही के डीएसपी डिल नरायण पांडेय ने बुधवार विभिन्न कैसीनो पर पहुंचे। कैसीनों मैनेज़रों से वार्ता की और निर्देश दिये कि होट़ल व कैसीनों में आये लोगों के इंट्री दस्तावेज़ से कोई छ़ेड़छ़ाड़ न किया जाय।
क्योंकि अभी हाल ही में पकड़ी गई विदेशी महिलाओं, भैरहवा में व्यापारी के हत्या के प्रयास, हवाला कारोबार व भारतीय पुराने नोट़ों के बदलने जाने जैसे आपराधिक मामलों में होट़ल व कैसीनों में आये लोगों के पहचान के क्रम में कुछ़ जांचे बाकी हैं।
बता दे कि कैसिनो में केवल विदेशी या भारतीय ही प्रवेश करते है उन्हे अपने देश का दो पहचान पत्र की छाया प्रति जमा कराना होता है तब कही जाकर उन्हें इंट्री मिलता है।