पूर्व कैबिनेट मंत्री के कथित रिश्तेदार की हनक पर हो रहा रोहिन नदी से खनन
पूर्व कैबिनेट़ मंत्री के कथ़ित रिश्तेदार की हनक पर हो रहा रोहिन नदी से ख़नन
आई एन न्यूज सोनौली: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट गांव के पास रोहिन नदी में हो रहे खनन को अवैध बताते हुए दर्जनों की संख्या में ग्रामीण बुधवार को नौतनवा तहसील परिसर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रोहिन नदी में फर्जी कागज़ों और पूर्व कैबिनेट़ मंत्री के रिश्तेदारों की हनक के आधार पर ख़नन कराया जा रहा है। जो लोग ख़नन करा रहे हैं वह अपने आप को सपा सरकार में कैबिनेट़ मंत्री रह चुके एक नेता का रिश्तेदार बता रहे हैं।
सर्वेश गौतम के नेतृत्व में आये ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी से लगाए प्रदेश स्तर के अधिकारियों व मुख्यमंत्री के पास भेजा।
शिकायती पत्र में लिखा है कि प्रभावती पत्नी रामआसरे साहनी के नाम की जमीन गाट़ा संख्या ९५ग को कृषि योग्य बनाने के नाम पर एक कागज़ात बनवाया गया है। भूमि पर खनन का आदेश
२३ मार्च से खनन व राजस्व विभाग द्वारा दिया गया है। लेकिन खनन खेत की बजाय नदी में हो रहा है।
ग्रामीण भयभीत है कि अगर इसी तरह बेताहाशा व अवैध ख़नन होता रहा । तो उनके गांव बरसात के दिनों में ख़तरे में पड़ जायेंगे।
ग्रामीणों ने मामले में दयाराम यादव, रामनैन यादव व संतराम साहनी नामक व्यक्तियों को नामज़द करते हुए शिकायत की है, और नदी में हो रहे अवैध ख़नन को तुरंत रोकने की मांग की है।
इस संबंध में एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर का कहना है कि रोहिन नदी में अवैध खनन की शिकायत मिली है। खनन विभाग के अधिकारियों को भी साथ लेकर मौके का निरीक्षण किया जायेगा। कुछ़ गलत मिला तो कार्यवाई होगी।