सोनौली: 25 ग्राम स्मैक पकड़ा गया, लेकिन कहां गई बड़ी ख़ेप
सोनौली: पकड़ा गया 25 ग्राम स्मैक, लेकिन कहां गई बड़ी ख़ेप
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सुबह से ही सीमा पर तैनात तमाम खुफिया विभाग स्मैक की एक बड़ी बरामदगी की ट़ोह में थे। उन्हें सूचना मिली थी कि करीब 9०० ग्राम स्मैक के साथ कोई स्थानीय व्यक्ति पकड़ा गया है। लेकिन इस बरामदगी से कहीं कोई पुष्ट़ि नहीं हो पाई।
शाम को सोनौली पुलिस को एक सफलता मिली।
कोतवाली क्षेत्र के गजरजोत कालीमंदिर के पास एक नेपाली युवक के पास से पुलिस ने पच्चीस ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के दावे के अनुसार सोनौली चौकी प्रभारी सतीश सिंह गस्त के दौरान संदेह के आधार सोनौती की तरफ जा रहे एक नेपाली युवक को रोक कर उसका तलाशी लिया तो उसकी जेब से 25 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया ।
पकडे युवक ने अपना नाम नवराज पौडेल काली मंदिर निकट बुटवल बताया। पुलिस ने पकडे गये युवक को धारा 8/20 एनडीपीपएस में चालान कर दिया है। मगर खुफिया विभाग अभी भी कसरत में हैं। क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि सीमावर्ती क्षेत्र का बहुचर्चित स्मैक कारोबारी भारी मात्रा में स्मैक तथा अपने निजि वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन यह बरामदगी कहां और किसने की यह स्पष्ट़ नहीं हो पाया है। तमाम खुफिया विभाग व एसएसबी की खुफिया विंग अभी भी इस ट़ोह में है कि २५ ग्राम स्मैक पकड़ी तो गई। स्मैक की बड़ी ख़ेप कहां गई।