ग्रामीण विकास का जायजा लेने के गठ़ित हुई ग्राम स्तरीय टीम
ग्रामीण विकास का जायजा लेने के गठ़ित हुई ग्राम स्तरीय टीम
संवाददाता-रिजवान खान
आई एन न्यूज बहादुरी बाजार:इन दिनो सरकार का सारा ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों पर है। उक्त योजना के तहत आज बृजमनगंज ब्लॉक पर ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत पूरे बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत से पांच पांच सदस्यीय टीम बनाकर उन्हें ग्राम पंचायत विकास के सभी योजनाओं की जानकारी दी गई । इस योजना के तहत पूरे ब्लॉक क्षेत्र से आए हुए लगभग पचास कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था ।
प्रशिक्षक ओम प्रकाश व उमापथ ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि ये कार्यकर्ता अपने ग्राम सभा में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और नाली खडजा की कहा पर आवश्यकता है उस स्थान को चिन्हित करने के साथ ही अन्य सभी समस्याओं पर जनता के बीच चर्चा करेंगे ।और जनता के सुझाव से विकास कार्यों को करवाया जाएगा ।अब ग्रामप्रधानों की मनमानी नहीं चल पाएगी । सरकार के इस कदम से कम खर्च में ज्यादा विकास कार्य होने की उम्मीद है ।
इस योजना को ( हमारी योजना हमारा विकास ) का नाम दिया गया है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए ऐसी पहल पहली बार की जा रही है ।
इस मौके पर सभी सदस्यों समेत प्रशिक्षक ओम प्रकाश,उमापथ सिंह,श्याम सिंह,अरविन्द साही,तमाम लोग मौजूद रहे ।