सोनौली बार्डर पर रोमानिया का नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बार्डर पर रोमानिया का नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बार्डर पर रोमानिया का नागरिक गिरफ्तारसोनौली बार्डर पर रोमानिया का नागरिक गिरफ्तार

फर्जी वीजा पर भारत से जा रहा था नेपाल 

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:भारत से नेपाल जा रहे एक विदेशी नागरिक को आव्रजन अधिकारियों ने सोनौली बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार व्यक्ति रोमानिया का निवासी बताया गया है ।
बुधवार की देर शाम को एक विदेशी नागरिक भारत से नेपाल जाना चाहता था जिसे सोनौली बॉर्डर पर आव्रजन के अधिकारियों ने रोककर उसका वीजा पासपोर्ट जांच किया तो वीजा में गड़बड़ी मिली और गहनता से जांच कराई तो वीजा किसी और व्यक्ति के नाम का है जो उसके पासपोर्ट पर लगा हुआ है। आव्रजन अधिकारियों ने उक्त विदेशी नागरिक से पूछताछ के बाद उसे गुरुवार को सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में कोतवाल सोनौली बिहागड़ सिंह का कहना है कि आव्रजन अधिकारियों ने रोमानिया के नागरिक को पकड़कर हमें सौंपा है । जिसका नाम पोपो वीसी एन्ड्री पुत्र पोपो वीसी इयोज निवासी 112 स्ट्रीट बोरी ओडिया रोमानिया है। बीजा फर्जी है जिसके कारण 14 विदेशी विषयक अधिनियम सहित कई धाराओं में चालान किया जा रहा है।सोनौली बार्डर पर रोमानिया का नागरिक गिरफ्तार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे