ठूठीबारी : ट्रक से कुचलकर बालिका की दर्दनाक मौत
ठूठीबारी : ट्रक से दबकर बालिका की दर्दनाक मौत
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोहरौली के समीप बालू लदे ट्रक के चपेट में आने से एक 13 वर्षीया बालिका की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ट्रक व शव अपने को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गयी है। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे निचलौल नगर के महाशय वार्ड निवासी आनंद सिंह की 13 वर्षीया पुत्री खुशी अपने बुआ के साथ स्कूटी से ठूठीबारी जा रही थी। अभी वह ग्राम लोहरौली के समीप मुख्य मार्ग पर महाबली ट्रेडर्स के सामने पहुंची थी कि सड़क निर्माण के लिये गिरी गिट्टी पर स्कूटी का बैलैंस बिगड़ने से पीछे बैठी खुशी उछल कर सड़क पर आ गिरी। सड़क पर गिरते ही पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बालू लदी ट्रक संख्या यूपी 56 बीटी 8425 ने उसे कुचल दिया और घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना की खबर पर पहुचीं कोतवाली पुलिस व डायल 100 न० पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली भेजा व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
( संवाददाता प्रदीप कुमार गौड़ निचलौल)