भारत नेपाल सीमा फिर पर तड़ तड़ाई गोलियां
भारत नेपाल सीमा फिर पर तड़ तड़ाई गोलियां
सोनौली के इनामी बदमाश
दिनेश लोध को लगी गोली
आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क: नेपाल बार्डर के समीप गुरुवार की आधी रात को भगवानपुर -जमुई मार्ग पर बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। नौ राउंड की फायरिंग में 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश दिनेश लोध को पैर में गोली लगी है और उसका दूसरा साथी बदमाश फरार होने में कामयाब रहा।
शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में एसपी आरपी सिंह ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पत्रकारो को बताया कि दिनेश लोध के पास से 12 बोर का तमंचा, दो जिंदा व 3 खोखा कारतूस, 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। बदमाशों ने तीन राउंड फायर किया जिसके जवाब में पुलिस ने छह राउंड गोलियां चलानी पड़ी है। उन्होने ने बताया कि ठूठीबारी इंस्पेक्टर बृजनंदन सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक से ग्राम डिगही से पिपरा होते हुए ओड़वलिया निचलौल की तरफ बदमाश जा रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर ठूठीबारी ने इंस्पेक्टर निचलौल सर्वेश कुमार सिंह को सूचना दिया। दोनों थानों के इंस्पेक्टर अपने-अपने हमराही सिपाही मनीष गौतम, हरेराम सिंह, रमेश कुमार, अशोक यादव, हरेन्द्र यादव, दीनानाथ चौधरी के साथ गुरुवार की रात 12 बजे भगवानपुर व जमुई कला के बीच उन्हे घेर लिया। अपने को पुलिस से घिरता देख बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया। इसमें ठूठीबारी कोतवाली के सिपही रमेश कुमार के बाएं हाथ में गोली लग गई। बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग पुलिस टीम पर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम छह राउंड फायर झोंकी। जिसमें एक गोली दिनेश लोध के पैर में लगी। वह गिर पड़ा साथी को घायल होते देख नेपाली बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया।
पुलिस मुठभेड़ में जिस ईनामी बदमाश दिनेश लोध घायल हुआ है वह सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेंदी तिवारी गांव का रहने वाला है। सोनौली कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसके उपर गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर, एनएसए, विस्फोटक अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट के अलावा दर्जनों आपराधिक मुकदमा दर्ज है। ठूठीबारी कोतवाली का वांछित अपराधी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का पुरस्कार भी घोषित था। ठूठीबारी क्षेत्र में 19/20 अप्रैल की रात हुई मुठभेड़ में मादक पदार्थ की तस्करी, वाहन चोरी व पुरस्कार घोषित अपराधी दिनेश लोध के दाएं पैर में गोली लगी। वह पकड़ा गया।
पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए घायल शातिर बदमाश दिनेश लोध के खिलाफ ठूठीबारी कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या97/2018 धारा 307, 41, 411 आईपीसी, मुकदमा अपराध संख्या 98/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मुकदमा अपराध संख्या 99/2018 धारा 8/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।