सिद्धार्थनगर: बिजली की चपेट में आने से हाथी की मौत
सिद्धार्थनगर: बिजली की चपेट में आने से हाथी की मौत
आईएनन्यूज सिद्धार्थनगर डेस्क:
बिजली विभाग की लापरवाही से चिल्हिया थाना क्षेत्र में एक हाथी की हुई मौत होने की खबर है। रास्ते में हाई वोल्टेज का तार काफी दिनो से लटक रहा था जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हो गयी। हाथी एक बारात से वापस आ रहा थी ।
बताया गया है कि चिल्हिया थाना क्षेत्र के पूर्व विधायक लाल मुन्नी सिंह के घर के पास यह घटना घटी है। पुलिस के मौके पर पहुंचने की खबर है।