सोने की तस्करी मामले में पूर्व पुलिस डीआईजी निरौला गिरफ़्तार

सोने की तस्करी मामले में पूर्व पुलिस डीआईजी निरौला गिरफ़्तार

सोने की तस्करी मामले में पूर्व पुलिस डीआईजी निरौला गिरफ़्तार

काठमांडू (नेपाल)। तस्करी के माध्यम से पिछले माह युएई से नेपाल प्रवेश के समय 33 किलो 5 सौ ग्राम सोना की तस्करी मामले में नेपाल पुलिस के पूर्व डीआईजी गोविन्द निरौला को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में अनुसंधान के लिए गठित टीम ने निरौला को रविवार को गिरफ्तार किया है।

  • पद का दुरुपयोग व तस्करों का सहयोग देने का है आरोप
  • अब तक इस मामले में 12 की हो चुकी है गिरफ़्तारी

मिली जानकारी के अनुसार निरौला को महानगरीय पुलिस बानेश्वर में रखकर पूछताछ कर रही है। निरौला विगत माह अवकास प्राप्त किये है। सोने की तस्करी के समय निरौला त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल काठमाण्डू में सुरक्षा प्रमुख थे। अनुसंधान में संलग्न अधिकारियों का कहना है कि निरौला सोना के तस्करी करने वालों से निरन्तर सम्पर्क में थे। विगत माह सोना तस्करी में लिप्त व्यक्ति विमानस्थल पर पहुँचने से पहले ही गायब हुआ था। गायब सोना की तलाश करते वक्त सोना के साथ पकड़े गए मजदूर सनम शाक्या का टार्चर कर हत्या कर दी गई थी।

बताते चलें कि उक्त घटना को छुपाने में निवर्तमान डीआईजी निरौला का भी हाँथ था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उक्त सोना पुलिस अधिकारी के सहयोग से ही गायब की गई है । इसी आशंका को लेकर गृह मन्त्रालय ने सह–सचिव ईश्वर पौडेल के नेतृत्व में छानबिन समिति गठन किया है । उक्त मामले अभी तक 21 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।सोने की तस्करी मामले में पूर्व पुलिस डीआईजी निरौला गिरफ़्तार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे