लुम्बिनी : अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध जयंती में 15 देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
लुंबिनी में अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध जयंती में 15 देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
- नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री संयुक्त रूप से करेंगे उद्घाटन।
इंडो नेपाल न्यूज लुम्बनी डेस्क: 2562 वें अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध जयंती और लुम्बनी महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस सम्मेलन का संयुक्त रूप से उद्घाटन नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली करेंगे।
इस कार्यक्रम में चीन, भारत, जापान, फ्रांस, पोलैंड, मलेशिया, जर्मनी, श्रीलंका सहित 15 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
यह समारोह भारत औऱ नेपाल की सीमा से सटे लुम्बनी में 28 और 29 अप्रैल को होगा।लुम्बनी नेपाल-भारत सीमा सोनौली बार्डर से मात्र 12 किलोमीटर दूर नेपाल में है । लुंबिनी विकास कोष के उपाध्यक्ष मेतेय शाक्य ने बताया कि इस अवसर पर तीस हजार बुद्ध के अनुयायियों के पहुंचने का अनुमान है।