बच्चों के परिजनों को समुचित आर्थिक मदद दी जाएगी : राज बब्बर
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कुशीनगर में हुई दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुये रेल दुर्घटना के शिकार हुये बच्चों के परिजनों को समुचित आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने दुर्घटना पर शोक संदेश प्रकट करते हुए हादसे मृतक बच्चों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ, स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होने मृतक स्कूली बच्चों के परिजनों को समुचित आर्थिक मुआवजा एवं घायलों को बेहतर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा दिये जाने की मांग की।
उन्होने कहा कि इन दु:खद घटनाओं को रोकने के लिये सरकार को कोई ठोस कदम उठाये चाहिये। गौरतलब है कि कुशीनगर के विशुनपुरा के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रासिंग को पार करते समय स्कूली वैन के ट्रेन की चपेट में आ जाने से 13 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। इस हादसे में चालक समेत छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये थे।