लखनऊ:मेट्रो के पिलर से टकराई रोडवेज बस, कई लोग घायल
आई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊ:राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह एक रोडवेज बस मेट्रो के पिलर से टकरा गई। इस दौरान बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की यह बस लखनऊ से कानपुर जा रही थी। इस दौरान बस मेट्रो पिलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के आगे के शीशे पूरी तरह टूट गए और बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस के इस तरह से मेट्रो पिलर के टकराने का कारण अभी ठीक तरह से पता नहीं चल पाया है। हादसे की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हादसे का कारण साफ हो पाएगा।