नेपाल:धादिङ बस और ट्रक में भिड़ंत 27 घायल
धादिङ बस और ट्रक में भिड़ंत 27 घायल
नेपाल से महेश गुप्ता की एक रिपोर्ट
आई एन न्यूज ब्यूरो नेपाल:नेपालशनिबार सुबह गजुरी-६ जहरे स्थित पृथ्वीराजमार्ग में बस और ट्रक ठोकर लगने से चालक सहित २७ यात्री घायल हुये है ।
झापा के काँकड भिट्टाबाट काठमाडौं तरफ जाते समय ना ६ ख १९२६ नम्बर का साप्ताहिक ट्राभल्स का बस र मुग्लिन तरफ जा रहा ना ७ ख २९ नम्बर का ट्रक शनिबार सुबह करीब ६ बजे लगभग आपस में भिड़ंत में चालक सहित २७ यात्री को उपचार के लिये काठमांडू भेजा पुलिस । इलाका पुलिस कार्यालय गजुरी के पुलिस निरीक्षक सन्जय तिमिल्सिना ने बताया है की बस आपस में टकराव से सभी यात्री घायल हो गए है ।सुरक्षित निकालने दौरान बस के अंदर प्राप्त हुआ ६ तोला सुन और २ तोला चाँदी का गहना सह-चालक वकिल सावन्त को हस्तातरण किया है।