CM योगी 3 दिवसीय दौरे पर आज आएंगे गोरखपुर, जानिए मिनट टू मिनट पूरा कार्यक्रम
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिवसीय दौरे पर रविवार को यहां आएगें और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रविवार अपरान्ह 1 बजे यहां पहुचेंगे तथा गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। इसके बाद अपरान्ह 2 बजे गोरखपुर विश्व विद्यालय पहुंचकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरान्ह 3 बजे विश्वविद्यालय से प्रस्थान कर जंगल रामगढ़ जाएंगे जहां भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे।
योगी इसी दिन गोरखपुर विकास प्राधिकरण सभागार में सायं 4.15 बजे से 7 बजे तक जिले की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद 7.15 से 8.15 बजे तक दिग्विजयनाथ डिग्री कालेज में आयोजित आईएमए के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम गोरखपुरनाथ मंदिर में करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री 30 अप्रैल को 9 बजे से 10 बजे तक गणमान्य व्यक्तियों के साथ भेंट करेंगे तथा 10 से 11.30 बजे तक जनता दर्शन एवं 12 से 1 बजे तक महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद सीएम योगी 3 बजे से रविदास मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त 4.30 बजे से 5.30 बजे तक सर्किट हाउस में प्रशासन एंव उद्योग, व्यापार बंधुओं के साथ बैठक करेंगे। योगी 5.30 से 6.30 तक सांसद/विधायक/चेयरमैन/मेयर/ब्लाक प्रमुख साथ बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री 1 मई को 10 से 11 बजे तक जनता दर्शन के बाद अपरान्ह 12.15 से 12.45 बजे तक एम्स एंव अंडरपास का निरीक्षण करने के उपरान्त 12.55 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे