बीजेपी सरकार में किसानों की जिंदगी तबाह: अखिलेश यादव

बीजेपी सरकार में किसानों की जिंदगी तबाह: अखिलेश यादव

बीजेपी सरकार में किसानों की जिंदगी तबाह: अखिलेश यादवआई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊःसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों की जिंदगी तबाह है। 50 प्रतिशत से ज्यादा क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद नहीं हो रही है, किसानों को लौटाया जा रहा है। जिन क्रय केंद्रों पर खरीद हो रही है, वहां भी आस-पास बिचैलियों ने अपने अड्डे बना रखे हैं। किसानों का खुलकर शोषण किया जा रहा है।

 

बिचैलियों ने बना रखे हैं अड्डे 
उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र प्रभारियों से सांठगांठ कर बिचौलिए औने-पौने दाम पर गेहूं खरीद कर क्रय केंद्रों को बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से 60 से 80 रुपये तक खर्च के नाम पर पल्लेदारी, उतराई आदि के नाम पर वसूले जा रहे हैं। क्रय केंद्र प्रभारी बिचौलिये के साथ मिलकर किसानों का समर्थन मूल्य 1735 की जगह 1500 से कम रुपये में गेहूं खरीदकर किसानों का शोषण कर रहे हैं।

CM स्थिति से बने हुए हैं अनजान 
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री स्वयं स्थिति से पूरी तरह अनजान बने हुए हैं। मुख्यमंत्री को जब कोई काम करना ही नहीं है तो गांवों मे चौपाल के बहाने किसानों को गुमराह करने का उन्होंने एक तरीका ढूंढ़ निकाला है। लेकिन किसानों की दिलचस्पी किसी गांव में एक रात सोने वाली सरकार में नहीं है, उन्हें सतत जागरूक सरकार चाहिए जो कृषि की समस्याओं का समाधान कर सके। बीजेपी सरकार में किसानों की जिंदगी तबाह: अखिलेश यादवबीजेपी सरकार में किसानों की जिंदगी तबाह: अखिलेश यादव

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे