भैरहवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने में भारत का रुख़ असहयोगात्मक: पीएम ओली
भैरहवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने में भारत का रुख़ असहयोगात्मक: पीएम ओली
इंडो नेपाल न्यूज बुटवल। प्रधानमन्त्री के.पी.शर्मा ओली ने कहा है कि भारत के असहयोगात्मक रुख़ के कारण नेपाल हवाई यात्रा में मजबुरी में पड़ रहा है । संसद बैठक (प्रदेश नं. ५) को सम्बोधन करते हुए रविवार प्रधानमन्त्री ओली ने कहा कि भारत को छोटा दिल बनाकर बैठने की कोई भी जरुरत नहीं है । उनका यह भी मानना है कि एयर रुट परिवर्तन कर भैरहवा विमानथल में जहाज लाने के लिए भारत से बातचीत हो रही है । प्रधानमन्त्री ने दावा किया है कि कुछ महिना के बाद भैरहवा में भी अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल सञ्चालन किया जाएगा ।
संसद बैठक को सम्बोधन करते हुए प्रधानमन्त्री ओली ने कहा– ‘भारत ने नेपाल को सिर्फ एक एयर रुट दिया है, जो हमारे ऊपर अन्याय है । वीरगंज से सिमरा होते हुए भैरहवा आना पड़ता है, जो उपर्युक्त नहीं है । दिल्ली से सिधा इधर आने के लिए क्यों अवरोध हो रहा है ? मैंने इसके सम्बन्ध में भारत भ्रमण के दौरान बातचीत किया है ।’ प्रधानमन्त्री ओली का मानना है कि भारत ने जमीन के साथ–साथ आकाश में भी कंजूसी कर रहा है । प्रधानमन्त्री ओली ने आगे कहा– ‘सिर्फ जमीन ही नहीं, आकाश में भी भारत को क्नजुसी करने की कोई आवश्यकता नहीं है । नेपाल को नयां एयर रुट मिलना चाहिए, भैहरवा विमानस्थल संचालित होना चाहिए ।