तीन हजार किलो चाइनीज सेब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
तीन हजार किलो चाइनीज सेब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ /सिद्धार्थनगर
भारत-नेपाल सीमा पर लगी एस एस बी ४३वी वाहिनी के जवानों ने रविवार को सीमा चौकी ककरहवा के क्षेत्र के अन्तर्गत सीमा स्तंभ संख्या ५४४-१(३७) के पास नाका दल द्वारा अवैध तरीके से नेपाल से भारत लाये जा रहे ३०० पेटी (३००० किलो) चायनीज सेब को दो वाहनो (महिन्द्रा मैक्स एवं पिकअप) के साथ पकड़ा । जिसके साथ दो भारतीय नागरिक जिनके नाम कृष्ण कुमार त्रिपाठी (उम्र ३५ वर्ष) पुत्र सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी निवासी ग्राम पाली पो० मिठवल थाना पथरा बाजार जिला सिद्धार्थनगर (उ० प्र०) नरेन्द्र प्रजापती (उम्र २८ वर्ष)पुत्र राम बरन प्रजापती निवासी ग्राम रघुनाथ पाण्डेय का पुरवा पो०-गोपालपुर थाना कैन्ट जिला फैजाबाद (उ०प्र०) को गिरफ्तार किया है।
उक्त जब्त किये गये सामान की कुल कीमत लगभग ₹ ७०००००/- आकी गई है। उक्त जब्त किये गये सामान को कस्टम आफिस नौगढ़ के सुपुर्द कर दिया गया।
उक्त जानकारी ककरहवा एसएसबी चेक पोस्ट से दी गयी है।