चार साइकिलों पर लदी लाखो रुपये के कीमती लकड़ी बरामद
चार साइकिलों पर लदी लाखो रुपये के कीमती लकड़ी बरामद —
पुलिस के घेराबन्दी के ङर से जंगल के लकड़ी चोरो के गिरोह ने साइकिल समेत लकडी फेक फरार हो गये ।
आईएन न्यूज सोनौली ब्यूरो/महराजगंज
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जुगौली गाव के पास पुलिस की घेरा बन्दी समझ कर आज तड़के जंगल के लड़की चोर अपनी चार साइकिलो पर लदी साखू और सहदौन के जगंला खिड़की और दरवाजे के कार्य मे आने वाले लाखो रुपये की लकड़ी को चोर साइकिल समेत फेक कर फरार हो गये । सोनौली पुलिस चार साइकिलो पर लदी लकड़ी तथा एक साइकिल से फेकी गयी लकडी बरामद कर अपने कब्जे मे ले लिया है ।
सोमवार तडके जंगल से कीमती लड़की चुरा कर शहरो मे बेचने वाले गिरोह के लोग पुलिस से टकरा जाने के अंदेशा मे चार साइकिलो पर लदी कीमती लकडी तथा एक लकडी चोर लकडी फेक अपनी साइकिल लेकर भाग खडा हुआ ।
सूत्र बताते है कि लकडी चोरो मे ही किसी ने कह दिया कि पुलिस ने घेर लिया है । उक्त सूचना पर लकड़ी चोर हडबडा गये पाच मे से चार ने साइकिल समेत लकड़ी छोड़ कर भाग गये । जब कि पाचवा अपनी साइकिल से लकड़ी फेक अपनी साइकिल लेकर भाग गया । खेत मे लकड़ी फेके जाने की सूचना पर
सुवह मौके पर पहुंची सोनौली कोतवाली पुलिस ने लाखो रुपये के कीमती लकडी को एकत्रित कर ट्रेक्टर ट्राली पर लादकर कोतवाली लाये ।
इस संम्वध में प्रभारी निरीक्षक सोनकर बाबू से सम्पर्क कर कार्यवाही की जानकारी चाहा तो उनका मोबाइल बन्द रहा । उनका पक्ष नही मिल सका ।