मासूम के साथ नाबालिग ने किया दुष्कर्म
मासूम के साथ नाबालिग ने किया दुष्कर्म
आई एन न्यूज बृजमनगंज डेस्क: स्थानीय थाना क्षेत्र के धानी चौकी अंतर्गत लगभग 4 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किये जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।
मंगलवार को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी चौकी अंतर्गत में एक 4 वर्षीय बच्ची के साथ एक 12 वर्षीय लड़के ने दुष्कर्म कर फरार होने की खबर है।
हांला कि उक्त घटना की जानकारी जब बच्ची के परिजनो को हुई तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाश में जुट गई। इस सम्बन्ध में जब थाना बृजमनगंज प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि तो मामला संज्ञान में है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुष्टि के लिए मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर मेडिकल में कुछ निकलता है तो और भी धाराएं बढ़ाया जायेगा।और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।