ऑर्केस्ट्रा में हंगामा, दुल्हन के भाई पर जानलेवा हमला
ऑर्केस्ट्रा में हंगामा, दुल्हन के भाई पर जानलेवा हमला।
आई एन न्यूज अनन्दनगर डेस्क: पनियरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भवानीपुर के टोला माधोपुर मैं आर्केस्ट्रा देखने आए मनबड़ो ने दुल्हन के भाइयों पर जान लेवा हमला तब कर दिया जब वह आर्केस्ट्रा मैं छेड़छाड़ करने वालो का घरातियो ने विरोध किया।
इस घटना के बाद घर वालों ने स्थानीय पुलिस चौकी को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने मन बड़ों को हिरासत में लेकर चंद मिनटों में ही छोड़ दिया। जिसके बाद पूरे प्लानिंग के साथ मनबड़ों ने दुल्हन के भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। पनियरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर टोला माधोपुर में दिनेश s/o लालचंद ने पनियरा थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर लिखा है 1/5 /2018 को मेरे घर शादी थी जिसमें आर्केस्ट्रा चल रहा था गोलू निषाद पुत्र श्री राम निषाद व राजू निषाद पुत्र श्री राम निषाद निवासी ग्राम करमौरा (टोला पतरकी) थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर इनके दो साथी आर्केस्ट्रा देखने आए थे तथा नृतकी को नाचने में परेशान कर रहे थे । जिसका विरोध किया गया तो उक्त रंजिस को लेकर आज बुधवार को समय करीब दस बजे घुछ दबंग लोग गांगी बाजार स्थित मंदिर पर आकर मुझे तथा मेरे रिश्तेदार को बुलाया तथा गाली गुप्ता देने लगे विरोध करने पर पहले से लाठी डंडे लैश लोग मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे मुझे और अन्य दो व्यक्तियों को गंभीर रूप से चोट आई है। उन्होंने यह भी बताया कि हमने घटना की रात ही पुलिस को सूचना दिया था और मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हुड़दंग मचाते हुए दबंग युवको को रंगे हाथ पकड़ा भी किन्तु उन्हें हिरासत में लेकर चंद मिनटों में ही छोड़ दिया। जिसके कारण अराजक तत्वो का मनोबल बढ गया और उन्होने इस घटना को अंजाम दे दिया।