सिसवा : विद्यालय को अपनी निजी संपत्ति समझता है सभासद प्रा0 वि0 में गन्दगी का अम्बार, बच्चे नहीं आते स्कूल
सिसवा : विद्यालय को अपनी निजी संपत्ति समझता है सभासद प्रा0 वि0 में गन्दगी का अम्बार, बच्चे नहीं आते स्कूल।
आई एन न्यूज सिसवा डेस्क।
केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कराई जा रही है वही सिसवा नगर पंचायत के कन्या जूनियर हाईस्कूल के परिसर में व्याप्त गन्दगी से छात्र-छात्राओं पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से जनसामान्य चिंतित हैं, विद्यालय परिसर में व्यापत गन्दगी का फ़ोटो लेने गये एक पत्रकार को सम्बंधित वार्ड के सभासद ने यह कहते हुए धमकी दिया कि फोटो लिए है लेकिन खबर छपी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के बीच मे स्थित होने के कारण यह विद्यालय मैरेज हाउस की तरह शादी आदि समारोहों के लिए बगैर किसी रोक टोक के
उपयोग में लिया जाता है, इसके बाद झूठे पत्तल आदि कचडे मौके पर ही छोड़ दिए जाने से वातावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो जाता है, जब कि इस तरह के किसी आयोजन के लिये विभागीय अनुमति के बिना सरकारी विद्यालय भवन एवं परिसर का उपयोग किया जाना अनुचित है, इसके बावजूद भी इस विद्यालय परिसर का उपयोग शादी समारोह के लिए किए जाने के बाद फैली गन्दगी से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के स्वास्थ्य पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है, इस स्थिति को प्रशासन तक पहुचाने की दिशा में विद्यालय परिसर में
फैली गन्दगी का फ़ोटो लेने गए एक पत्रकार को सम्बंधित वार्ड के सभासद ने उपरोक्त धमकियां भी दी।
इस संदर्भ में प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने कहा कि विद्यालय परिसर में किसी भी शादी या अन्य कार्यक्रम को आयोजित करने की जानकारी नही है, अगर इस तरह के आयोजन हुए है तो इसकी अनुमति किसने दी है यह मुझे नही मालूम, इन्होंने गन्दगी फैलाये जाने के मामले में ABSA को भी पत्र लिखा है। बताया जाता है कि उक्त सभासद विधालय को अनपनी निजी सम्पति समझता है और विधालय में बरात रुकवाने से लेकर कई तरह के परायोजनो के लिए ठेका लेकर खुली छूट देना का आरोप है।