अखिलेश बोले- सरकार बनी तो फर्जी एनकाउंटर की होगी जांच अफसरों पर करेंगे कठोर कार्यवायी
अखिलेश बोले:सरकार बनी तो फर्जी एनकाउंटर की होगी जांच अफसरों पर करेंगे कठोर कार्यवाही
आई एन न्यूज लरवनऊ डेस्क:
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सरकार बनने पर फर्जी एनकाउंटर की जांच कराकर दोषी अफसरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की घोषणा की है।
मंगलवार को उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में असहमति को दुश्मनी मानकर राजनीतिक विरोधियों का दमन-उत्पीड़न किया जा रहा है और आंदोलनकारियों पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हो रहे हैं।
सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के दौरे के समय मिर्जापुर, सुल्तानपुर, बुलंदशहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति बना दी गई। तमाम निर्दोष लोगों को आपराधिक धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया। गन्ना किसानों की बदहाली बताने सीतापुर से लखनऊ आ रहे युवकों पर पुलिस ने अकारण लाठीचार्ज किया।
भाजपा सरकार में युवाओं को रोजगार तो मिला नहीं, उल्टे जिन्हें समाजवादी सरकार ने रोजगार दिया था वह भी छीना जा रहा है। गन्ना किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये बकाया है, लेकिन मिल मालिक पेराई बंद कर रहे हैं। जबकि, किसानों का गन्ना अब भी खेतों में खड़ा है।