नौतनवा: हरदी डाली गांव से लापता बालक की डंडा नदी में मिली लाश
हरदी डाली गांव से लापता बालक की डंडा नदी में मिली लाश
आईएनन्यूजनौतनवा डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव के निवासी कैलाश गुप्ता के लापता बेट़े दीपू उर्फ दीपक की लाश गुरुवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के बैरियहवा गांव के पास ड़ंडा नदी में उतराती मिली । सूचना पर पहुंची नौतनवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
बता दें कि तीन दिन पूर्व हरदी गांव के बड़का ट़ोला निवासी कैलाश का १५ वर्षीय पुत्र दीपू अचानक लापता हो गया। परिजन उसकी तलाश में जुट़े थे, और बालक के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी।
डंडा नदी में दीपू की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है