नेपाल मे विजयादशमी मनाये जाते हैे अलग अंदाज मे
दशै का टीका लगाकर बडे छोटे को देते है आर्शिवाद और उपहार
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो/नेपाल
पडोसी राष्ट नेपाल मे अस्तय पर सत्य की जीत विजयादशमी का जश्न मनाने का अपना अलग ही अंदाज है। आज के दिन छोटे बडेे के पास जाते है और उनका पैर छूकर आर्शिवाद प्राप्त करते हैं बडे उन्हे टीका लगाते है और आर्शिवाद के साथ ही उन्हे उपहार प्रदान करते है। टीका लगाने के लिए नेपाल मे 3 दिनो के लिए सरकारी अवकाश रहता है। यह पर्व एकता मे एनेकता प्रदर्शित करता है। आज के दिन बेटी माॅ के घर अवश्य जाती है। और टीका लगवा कर आर्शिवाद लेती है। आज का दिन जश्न मनाने का दिन होता है।