गोरखपुरआरटीओ कार्यालय का सच—– लाखो रुपये राजस्व का लग रहा चूना ,बाबू नदारद, पैसा हजम और फाइल गायब

गोरखपुरआरटीओ कार्यालय का सच----- लाखो रुपये राजस्व का लग रहा चूना ,बाबू नदारद, पैसा हजम और फाइल गायब

गोरखपुरआरटीओ कार्यालय का सच----- लाखो रुपये राजस्व का लग रहा चूना ,बाबू नदारद, पैसा हजम और फाइल गायबगोरखपुरआरटीओ कार्यालय का सच—–
लाखो रुपये राजस्व का लग रहा चूना ,बाबू नदारद, पैसा हजम और फाइल गायब। 
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:। पिछले चार माह से गोरखपुर सम्भागीय परिवहन कार्यालय से डीएल रिन्यूअल व डुप्लीकेट प्रति न निकल पाने के कारण बुधवार को ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन के एक दर्जन अधिवक्ताओं ने आरटीओ डी डी मिश्रा से मिल कर उक्त काउण्टर खोलवाने तथा दूसरे किसी बाबू को तैनात किये जाने व दोषी बाबू को निलम्बित किये जाने की मांग की है।
आरोप है कि सम्बंधित बाबू कई मोटर मालिकों का शुल्क लेकर नदारद है जिसके कारण काउण्टर बंद है। अब तो हालत यह है कि उन उपभोक्ताओं के रुपये लेकर नोटिंग की गयी फाइलें भी गायब कर दी गयी हैं।
एक साल पूर्व दूसरे जनपद से गोरखपुर सम्भागीय परिवहन कार्यालय में तैनात बाबू को न जाने क्या सनक सवार हुआ कि अब उसे यह जिला ही रास नहीं आ रहा है और छुट्टी लेकर गैर जनपद स्थानान्तरण की लगातार कोशिशें कर रहा है।
बाबू की इस कोशिश में सैकड़ों मोटर मालिकों की न सिर्फ फाइलें लम्बित हैं बल्कि उनसे शुल्क लेकर जमा न किये जाने और उसकी तारीख निकल जाने के कारण अब उन्हें तीन गुनी धनराशि जमा करनी पड़ रही है। कोढ़ में खाज यह है कि जिन मोटर मालिकों की फाइल व रुपये लेकर उक्ब बाबू ने अपने दराज में रख लिया था अब फाइलें ही गायब कर दये जाने की खबर है। जिसके कारण मोटर मालिकों और उनके सम्बंधित अधिवक्ताओं के होश उड़े हुए हैं। ऐसी सैकड़ों फाइलें हैं जिनके लाखों रूपये बाबू डकार चुका है। उनकी फाइलें भी गायब हैं। 
बाबू की लापरवाही का
खामियाजा भरेंगे उपभोक्ता : अधिवक्ता अख्तर  ——-
इस सम्बंध में ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अख्तर हुसैन ने कहा कि मोहरीपुर निवासी नरेन्द्र कुमार की फाइल सीरियल नम्बर 148 पर 20 फरवरी को जमा की गयी थी जिसका रिन्यूअल 3 मार्च को होना था लेकिन आज 2 मई भी बीत गया उसकी रिन्यूअल डेट निकल गयी आलम यह है कि अब तीन गुनी फीस भरनी पड़ेगी। मजे की बात यह है कि फाइल पर उक्त बाबू ने कोड में पांच लिख कर इनीशियल किया है। इसके अलावा एक अन्य मोटर मालिक की फाइल ही गायब है। 
बाबू के खिलाफ कार्रवाई हो : अधिवक्ता सत्येन्द्र 
बाबू की शिकायत लेकर पहुंचे अधिवक्ताओं की बात सुनने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की मन: स्थिति ठीक नहीं थी। स्टाफ की कमी न होने का रोना रोया जा रहा था।
उधर मोटर मालिक परेशान हो रहा है। अधिकारी उक्त बाबू को बचाने में लगे हुए हैं। यदि उक्त बाबू के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता चुप नहीं बैठेंगे।

 रजिस्टर से कम्प्यूटर फीडिंग में यह समस्या आयी होगी : आरटीओ
इस मामले में जब आरटीओ डी डी मिश्र से तय तारीख के भीतर पैसा लेने की बाद भी पैसा जमा न किये जाने के सवाल पर आरटीओ ने बताया कि रजिस्टर से कम्पयूटर में फीडिंग के दौरान कुछ केस में यह समस्या आयी होगी। उन्होने यह भी कहा कि जहां तक उनकी जानकारी है दान बहादुर बीमार हैं और अगर एकाध दिनों में नहीं आयेंगे तो दूसरे बाबू को उस काउण्टर पर बैठाया जायेगा।

गोरखपुरआरटीओ कार्यालय का सच----- लाखो रुपये राजस्व का लग रहा चूना ,बाबू नदारद, पैसा हजम और फाइल गायबगोरखपुरआरटीओ कार्यालय का सच----- लाखो रुपये राजस्व का लग रहा चूना ,बाबू नदारद, पैसा हजम और फाइल गायब

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे