मोदी ओली को संतुष्ठ़ करेंगे या फिर ओली मोदी को?
मोदी ओली को संतुष्ठ़ करेंगे या फिर ओली मोदी को?
आईएनन्यूज, नेपाल से धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट:
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा के मद्द्देनजर तैयारियां जोरों पर हैं। संभावना है कि १५ मई को पीएम मोदी नेपाल की धरा पर होंगे, सड़क मार्ग से यात्रा करेंगे और भारत-नेपाल संबधों को और प्रगाढ़ बनाने की गुफ्तगू भी होगी।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा अभी पिछ़ले दिनों ही भारत आये थे। ऐसे में पीएम मोदी का नेपाल जाना कई कूट़नीतिक मामलों में अहम माना जा रहा है।
नेपाल के रुपंदेही जिला के भैरहवा में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस मुलाकात के बातचीत का एक मुख्य मुद्दा हो सकती है। क्योंकि बीते ३० अप्रैल को नेपाल के पीएम ओली ने बुट़वल में सांसदों के साथ हुए बैठ़क में वार्ता के दौरान यह साफ कहा था, कि भैरहवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण में भारत उतना सहयोग नहीं कर रहा जितना कि वह अपेक्षा कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार के तरफ से पहल की गई भारत-नेपाल संधि १९५० में संशोधन की बात भी करीब तीन वर्षों से जस की तस पड़ी है। जो कि पीएम मोदी की नेपाल सरकार से होने वाली वार्ता का अहम मुद्दा हो सकता है। इसके अलावा नेपाल में भारत सरकार के सहयोग से प्रतावित रेल लाइन बिछ़ाने की प्रगति के लेख़ाजोख़ा, भारत-नेपाल नोमेंस लैंड़ की नदियों में पिलर निर्माण, व्यापारिक सुधार और देश सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी विशेष वार्ता होने के प्रबल आसार हैं।
चीन के राष्ट्रपति शी ज़िनपिंग के साथ अनौपचारिक मुलाकात के बाद भारत के पीएम मोदी का नेपाल में औपचारिक भ्रमण निश्चित ही कुछ़ बड़ी द्विपक्षीय समझौते की घोषणा की संभावना समेट़े हुए हो सकती है।
दोनों देश एक दूसरे से कहीं न कहीं, कुछ़ न कुछ़ आस लगाए हैं। कई बारीक कूट़नीतिक मसले भी हैं। कई विदेशनीति के जानकार इस सवाल के उत्तर की चर्चा में मशगूल हैं कि मोदी ओली को संतुष्ठ़ कर पायेंगे, या फिर ओली मोदी को?